


पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल :– फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से बर्नपुर के थाना मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई यह प्रणिता 5 जनवरी तक चलेगी कि प्रतियोगिता में इस क्षेत्र के 16 वार्डों की टीम में हिस्सा ले रहे हैं इस बारे में प्रतियोगिता के आयोजक परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है 2019 से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है पहले यह प्रतियोगिता 8 वार्ड की टीमों के साथ शुरू की गई थी लेकिन इस साल 16 वार्ड की टीम में हिस्सा ले रही है इसका मकसद यहां के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। इस मौके पर उपस्थित रहे कमलेंदु मिश्रा एवं हरजीत सिंह स्थानीय पार्षद राकेश शर्मा सा अन्य व्यक्ति इस मौके पर कमलेंदु मिश्रा ने कहा कि खेल जीवन में एक अलग महत्व रखता है इसलिए हर बच्चे को हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलना चाहिए चाहे किसी तरीका का भी वह खेल हो क्रिकेट हो फुटबॉल हो वॉलीबॉल हो बास्केटबॉल हो या फिर हॉकी हो बैडमिंटन हो हर तरह का खेल खेलने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और काम करने की इच्छा भी और बेहतर होती है।










Leave a Reply