
पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– राज्य के साथ-साथ बृहस्पतिवार को पश्चिम बर्धमान जिले में भी ,बंगाल के ७ बस संगठन के साथ पश्चिम वर्धमान बस मिनी बस समन्वय समिति की तरफ से जिला शासक दफ्तर और पुलिस आयुक्त दफ्तर में अपने कुछ मांगों के समर्थन में ज्ञापन सोपा है । इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य एवं सचिव सुदीप राय ने बताया कि आज पूरे राज्य में जो हल है वो पूरे बंगाल भी है बस की हालत।पूरे राज्य मैं आज बस संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा है। उसी क्रम में बस मिनी बस समन्वय समिति की तरफ से जिला शासक और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सोपा गया है । उन्होंने कहा कि पश्चिम वर्धमान जिले में भी यह ज्ञापन सौंपा गया है ।

पश्चिम बर्धमान जिला शासक की अनुपस्थिति में एडीएम जनरल को ज्ञापन सौंपा गया है । उन्होंने कहा कि काफी दिनों से बस मिनी बस के किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है यात्रियों की मदद से किसी तरह से बस और मिनी बस का परिचालन संभव हो रहा हैं । लेकिन अब वह संभव नहीं है । उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह बस मिनी बस मालिकों को यह अधिकार दे दिया जाया ताकि यात्री के सुविधा से भार बड़ा पाए हम लोग । बस और मिनी बस के किराए सुनिश्चित कर सके हुलोग यात्री को लेकर। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से कई बार बस के रूट पर टोटो और ऑटो के परिचालन को लेकर शिकायत की गई थी ।

राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य राजमार्ग और जी टी रोड पर बस चलती है उसे रूट पर टोटो ऑटो का परिचालन नहीं होगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की अधिसूचना को लागू नहीं करना चाहती है। वजह है कि आज बस के रूट पर टोटो और ओटो चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह टोटो और ओटो चालकों के खिलाफ नहीं है । अगर ऐसा ही जारी रहा तो बहुत जल्द पश्चिम वर्धमान जिले में बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की अधिसूचना को जारी करने के लिए तत्पर होती है । लेकिन फिर किसी अनजान कारण की वजह से मामला और आगे नहीं बढ़ता और अधिसूचना को पूरी तरह से लागू नहीं किया जाता। इसके साथ ही एक और मुद्दा जो उन्होंने उठाया वह है कि जब तक एसबीएसटीसी की बसें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही थी तब तक कोई समस्या नहीं थी । लेकिन जब से एसबीएसटीसी की बसें थर्ड पार्टी को टेंडर मैं चलाने के लिया दिया है तब से दिक्कतें शुरू हुई है ।

उन लोगों के द्वारा चलाई जा रही हैं एसबीएसटीसी बस तब से वह बिना किसी नियम कानून के बसों का परिचालन कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि यह एसबीएसटीसी किसी भी रूट पर घुस जा रहे हैं कहीं पर भी बसें रोक दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए की एसबीएसटीसी की बस पर राज्य सरकार का लोगो लगा हुआ है इसलिए वह कुछ भी कर सकते हैं । लेकिन निजी बस और मिनी बस मालिकों को सभी नियम मानकर बसों का परिचालन करना होगा यह न्याय संगत नहीं है। दूसरी और विजन मुखर्जी ने बताया कि झारखंड से कई बड़े बस आ रहे हैं और हमारे राज्य को चूना लगाकर लगातार यहां से यात्री एवं माल लेकर अन्य राज्य या अन्य जिला तक पहुंच रहे हैं हमने कई बार जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी फिलहाल देखा जा रहा है कि यह बस अब दूसरे रूटों से बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं और चूना लगाकर राज्य सरकार को कुछ लोगों की मदद से बस को चलाने में सक्षम हो रहे हैं और साथ ही साथ हम बस मालिकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसको लेकर जिला प्रशासन एवं आरटीओ को नजर देना चाहिए एवं कार्रवाई करनी चाहिए हम लोग लिखित रूप से ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को इसकी शिकायत करेंगे। इस मौके पर उपस्थित थे काजल दे , निताया ,आदित्य सामंतो, प्रदीप घाटी,

Leave a Reply