पश्चिम वर्धमान जिला शाखा की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के सुकांतो मैदान इलाके में स्थित डीआई कार्यालय में पहुंचकर डीआई सुनीती सांपुई को सम्मानित किया

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आज वेस्ट बंगाल आईसीटी स्कूल कोऑर्डिनेटर वेलफेयर संगठन के पश्चिम वर्धमान जिला शाखा की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के सुकांतो मैदान इलाके में स्थित डीआई कार्यालय में पहुंचकर डीआई सुनीती सांपुई को सम्मानित किया इस मौके पर संगठन के कई सदस्यों उपस्थित थे इन सभी ने सुनीति सांपुई को फूलों का गुलदस्ता देकर और मुंह मीठा कर उनको सम्मानित किया। इस बारे में नरसमुदा जनकल्याण समिति हाई स्कूल के आईसीटी टीचर सैकत चट्टराज ने कहा कि आज उनके संगठन की तरफ से डीआई सुनीती सांपुई और उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि लंबे समय से आईसीटी टीचर बेहद कम वेतन पर नौकरी कर रहे थे। 2024 तक आईसीटी टीचर ने बेहद कम वेतन पर नौकरी की लेकिन पिछले बंगाल बजट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आईसीटी टीचरों के वेतन में वृद्धि की गई जिससे कि अब किसी आईसीटी टीचर को सर्वोच्च ₹25000 मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे आईसीटी टीचर को काफी सहूलियत हुई 1 अक्टूबर से उनके खाते में बढ़ा हुआ वेतन आ रहा है जिससे उनका काफी खुशी हुई और इसीलिए आज उन्होंने यहां आकर डीआई सुनीति सांपुई और उनके कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।WBICTSCWA पश्चिम बर्धनन जिला अध्यक्ष – राजीव अधिकारी, संजय राणा, श्रीकांत रॉय, बिट्टू नंदी, सैकत चटराज, सौरभ सरकार और कई अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *