

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– पश्चिम बर्धमान आसनसोल घग्गर बुरी में टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर आज पश्चिम बर्धमान के टीएमसी समर्थकों ने आसनसोल के मां घागर बुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की इस मौके पर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई और उनके राजनीतिक कैरियर में सफलता की प्रार्थना की गई इस मौके पर यहां आसनसोल दक्षिण ग्रामीण टीएमसी वाइस प्रेसिडेंट सायंतन मुखर्जी ने कहा कि हम लोग को अपने दल की निति निर्देश को मानते हुए हर मुमकिन कार्य समाज के लिया करना चाहिए। अभिषेक बैनर्जी तो निर्देश हम लोगों को देंगे हम लोगों को उनके पालन करना चाहिए और अपने दल को मजबूत करनी होगी और अभिजीत से बनर्जी का भी हाथ मजबूत करना होगा 2026 के निर्वाचन में हम लोग एक अच्छा फल दे पाए अपने इलाके से, संजीत मुखर्जी चुन्नू लाल मिश्रा जी शो दत्त संजय पत्र कैलाश खां सौरव मुखर्जी आदि उपस्थित थे।








