
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– पिछले कुछ समय से पश्चिम बर्दवान जिले में जिला टास्क फोर्स की तरफ से विभिन्न बाजारों में घूम-घूम कर सब्जी आलू प्याज सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज जिला टास्क फोर्स के टीम ने बराकर और नियामतपुर बाजारों का दौरा किया और वहां पर होलसेल और रिटेल मार्केट में आलू प्याज सब्जी आदि की क्या कीमत है इसकी जांच की इस टीम में पश्चिम बर्दवान जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे इनमें एग्री मार्केटिंग मजिस्ट्रेट सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने बाजारों में होलसेल और रिटेल कीमतों का जायजा लिया उन्होंने होलसेल और रिटेल चीजों की कीमतों में फर्क का निरीक्षण किया इस बारे में इस टीम के एक सदस्य ने बताया की जिला शासक के निर्देश पर आज बराकर और नियामतपुर बाजारों का दौरा किया गया और वहां पर आलू प्याज और अन्य सब्जियों के कीमतों का जायजा लिया गया उन्होंने कहा कि प्याज का ज्यादा दिन भंडारण नहीं किया जा सकता इसलिए प्याज की कीमत कम है वही आसनसोल में कई जगहों पर सुफल बांग्ला आउटलेट से आलू ₹25 किलो के हिसाब से बचा जा रहा है उन्होंने कहा की नई आलू की आमद शुरू हो चुकी है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्दी आलू की कीमत भी नियंत्रण में आ जाएगी फिलहाल अन्य राज्यों से आलू का आयात किया जा रहा है।






Leave a Reply