पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही है इसी को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक बैठक का आयोजन किया

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही है इसी को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने की। इनके अलावा यहां आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक विभिन्न बोरो के चेयरमैन पार्षद नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि पहले माइनोरिटी डिपार्टमेंट के बारे में लोग सिर्फ सुनते थे लेकिन जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने कमान संभाली है इस विभाग के जरिए लोगों का भला हो रहा है अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी को जितना भी धन्यवाद दिया जाए वह कम है वही वसीम उल हक ने कहा के राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं लागू की गई है लेकिन अक्सर परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती जिस वजह से उनका लाभ उन्हें नहीं मिलता ऐसी बैठकों के जरिए राज्य सरकार की उन परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने में सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि आज सभी 106 वार्डों के प्रतिनिधियों को इस बैठक में सम्मिलित करना संभव नहीं था लेकिन यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित हैं जो इस सभा से जो जानकारी मिलेगी उस जानकारी को अपने-अपने इलाकों में जाकर फैलाएंगे और लोगों को बताएंगे कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कौन-कौन से परियोजनाएं चलाई जा रही हैं उन्होंने कहा कि इस कार्य में आसनसोल नगर निगम और विभिन्न बोरो के चेयरमैन उनकी मदद करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts