पश्चिम बंगाल सरकार के प्राणी संपद विकास दफ्तर की तरफ से वैकल्पिक रोजगार का लक्ष्य सामने रखकर सालनपुर ब्लॉक में कल 6 उपभोक्ताओं को निशुल्क बछड़े प्रदान किए गए

पश्चिम बंगाल सरकार के प्राणी संपद विकास दफ्तर की तरफ से वैकल्पिक रोजगार का लक्ष्य सामने रखकर सालनपुर ब्लॉक में कल 6 उपभोक्ताओं को निशुल्क बछड़े प्रदान किए गए आज सालानपुर ब्लॉक ऑफिस के सामने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर वीडियो रूशाली कलेर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा सालानपुर बीएलडीओ सुमना घरामी ब्लॉक के पंच पंचायत के कुल 6 उपभोक्ताओं को एक-एक कर बछड़े प्रदान किए गए

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts