


पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर- पांडवेश्श्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला अंचल के परासकोल कोलियरी में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया,इस वार्षिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महा मंत्री और जामुरिया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह, सहायक संयुक्त सचिव गुरुदास चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहे,इस
कार्यक्रम का संचालन अजय पात्रा ने किया, इस अवसर पर बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह,मुकुंदपुर कोलियरी के अध्यक्ष गौतम मंडल,सचिव सुदर्शन सिंह,काजोरा एरिया सचिव घनश्याम हरिजन,रामजीवन हरिजन,तथा के.के.एस.सी के तमाम सदस्य गण उपस्थित रहे,इस दौरान महा मंत्री हरेराम सिंह ने कहा की परासकोल ईस्ट और परासकोल वेस्ट की कमिटी में आपसी समस्या थी जिसके कारण संघठन का काम ठीक से नहीं चल रहा था इसीलिए आज हम इस वार्षिक सम्मलेन के दौरान हमने आपस मे विचार किया की दो यूनिट करने से काम में सुविधा होंगी इसीलिए परासकोल ईस्ट और वेस्ट दोनों का एक अलग-अलग कमेटी गठन किया गया है,उन्होंने कहा की सामने 2026 में चुनाव है आने वाले चुनाव के लिए हम अभी से तैयारी कर रहें है.










Leave a Reply