पब्लिक न्यूज भरत पासवान सालानपुर : देंदूआ ग्राम पंचायत ऑफिस में घुसकर एक युवक से मारपीट करने के आरोप में कुल्टी थाने के देवीपुर गांव के दो युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना के बारे में पता चला है कि गुरुवार की दोपहर देंदुआ ग्राम निवासी और इस ग्राम पंचायत के निजी ठेकेदार मधुसूदन दत्ता पंचायत कार्यालय आए थे। आरोप है कि इसी दौरान अचानक देवपुर गांव के दो युवकों सभापति घोष और रघुपति घोष में पंचायत ऑफिस के अंदर घुसकर उन पर हमला कर दिया। वहीं किस वजह से यह हमला किया गया इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि सभापति घोष के साथ मधुसूदन दत्त का डेढ़ साल पहले बहस हुआ था। आशंका व्यक्त कि जा रही है कि इस वजह से यह हमला किया गया। मधुसूदन दत्ता ने सालानपुर थाने में शिकायत दर्ज की है देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान सुप्रकाश माझी ने भी पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पंचायत प्रधान सुप्रकाश माझी ने बताया कि आपसी विवाद हो सकता है लेकिन पंचायत ऑफिस के अंदर मारपीट करना अपराध है। इस बारे में सभापति घोष और रघुपति घोष ने कोई टिप्पणी नहीं की। शिकायत मिलते ही   पुलिस ने पंचायत ऑफिस के बाहर से ही अभियुक्त रघुपति घोष की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।