नियामतपुर के रहमान पाड़ा में जावेद बारि नामक एक व्यक्ति की दो अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल पर आकर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई गई थी ।

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– नियामतपुर के रहमान पाड़ा में जावेद बारि नामक एक व्यक्ति की दो अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल पर आकर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई गई थी । घटना के बाद जावेद बारी की पत्नी ने आसिफ और उनकी पत्नी फरहा नाज़ पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया था ।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक विशेष टीम का गठन किया गया था यह विशेष टीम जलपाईगुड़ी गई और जलपाईगुड़ी पुलिस की मदद से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम में फरहा नाज नामक इस महिला को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया सोमवार रात को ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम फरहा नाज और एक और गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर कुल्टी के लिए रवाना हुई। मंगलवार को उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया गया पुलिस शुरू से ही इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है यही वजह है कि जावेद की हत्या के कुछ दिनों के अंदर ही मुख्य आरोपी फरहा नाज को हिरासत में ले लिया गया बताया जा रहा है कि फरहा नाज और जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इस अभियान के दौरान उनके पास से चेरी रंग की एक छोटी कर भी जब्त की गई है समझा जा रहा है कि इस कार का इस्तेमाल इस अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts