


पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल,:– पश्चिम बंगाल आसनसोल के नॉर्थ थाना अंतर्गत कन्यापुर पुलिस फाड़ी ने नशेड़ियों के खिलाफ एक अभियान चलाया है, जिस अभियान के तहत उन्होंने शराब की बोतल और चखना के साथ 6 युवकों को धर दबोचा है और उनको सबक सिखाने थाने ले गई है, बताया जा रहा है की कन्यापुर पुलिस फाड़ी को पिछले कई दिनों से श्रीस्टिनगर स्थित सेन्ट्रम मॉल इलाके मे बने एक पार्क मे कुछ युवकों द्वारा आए दिन शराब पिने की शिकायत मिल रही थी, जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब और चखना के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया और उन्हे पकड़ कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये थाने ले गई, कन्यापुर पुलिस फाड़ी की अगर माने तो श्रीस्टिनगर स्थित सेन्ट्रम मॉल इलाका काफी पॉश इलाका माना जाता है, जहाँ आसनसोल के बड़े -बड़े बिजनेश मैन और चिकित्सक सहित कई सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के अधिकारी रहते हैं, साथ मे इस इलाके मे एक बड़ा मॉल भी है, जिस मॉल मे कई बड़ी -बड़ी कंपनियों के दुकान हैं, ऐसे मे इस इलाके की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सेन्ट्रम मॉल के बाहर एक पुलिस बूथ लगाने की तैयारी कर रही है, जिस बूथ मे पुलिस की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी और जरुरत पड़ने पर लोगों को उनकी समस्या मे सही समय पर सहयोग कर पायेगी










Leave a Reply