


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– नरसिंह बांद बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह के अवसर पर पिछले 12 दिनों से लगातार पोलो मैदान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है यहां पर 109 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया आज भी यहां पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया यहां पर अयोध्या और अन्य जगहों से आए महात्माओं द्वारा लोगों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए विभिन्न कर्मकांड का आयोजन किया गया इसके साथ ही यह घोषणा की गई कि कल इस पूरे कार्यक्रम का समापन होगा। पोलो मैदान से हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकलेगी। यह हनुमान ध्वजा पदयात्रा कल सुबह 11:00 निकलेगी जो नरसिंह बांध बालाजी धाम में जाकर समाप्त होगी।







Leave a Reply