पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–धेमोमेन इलाके में हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है आज कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने पूजा का आनुष्ठानिक उद्घाटन किया। वर्तमान टीएमसी पार्षद संजय नोनिया के नेतृत्व में और स्थानीय देवेन्द्र मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में यहां पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है आज इस कार्यक्रम के दौरान उज्जवल चटर्जी के अलावा यहां पार्षद संजय नोनिया पूर्व पार्षद रोहित अन्य विनोद साव तथा धेमोमेन कोलियरी के तमाम अधिकारी और इस क्षेत्र के अन्य पार्षद और पूर्व पार्षद तथा स्थानीय निवासी मौजूद थे संजय नोनिया ने सभी विशिष्ट अतिथियों को आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि स्थानीय देवेन्द्र मेमोरियल क्लब के सहयोग से हर साल यहां पर न सिर्फ सरस्वती पूजा बल्कि दुर्गा पूजा सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि धेमोमेन सीपी धावड़ा में चाहे कोई अनुष्ठान हो या अन्य कोईसे सामाजिक कार्य इस क्लब के सदस्य हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं और यही वजह है कि यहां पर हर कार्यक्रम बेहद सुचारू ढंग से संपन्नत होता है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है और यह सब कुछ यहां के लोगों के सहयोग से ही संभव होता है इस मौके पर यहां उज्जवल चटर्जी ने संजय नोनिया और इस क्षेत्र के कोलियरी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा का उद्घाटन किया