दुर्गा पूजा से पहले आज आसनसोल नगर निगम में आखिरी बोर्ड मीटिंग हुई इस बोर्ड मीटिंग में दुर्गा पूजा से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई

पब्लिक न्यूज आसनसोल। आने वाले दुर्गा पूजा से पहले आज आसनसोल नगर निगम में आखिरी बोर्ड मीटिंग हुई इस बोर्ड मीटिंग में दुर्गा पूजा से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई और किस तरह से आसनसोल नगर निगम इलाके में दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए इंतजामों पर विचार विमर्श किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी बोरो चेयरमैन विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज की बैठक में आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा की गई और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया की दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कई रास्ते ठीक नहीं है उनकी मरम्मत दुर्गा पूजा से पहले करने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी इलाके में कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम खुला रहेगा जो नगर निगम से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगा खासकर बिजली पानी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा वही अमरनाथ चटर्जी ने भी कहा कि दुर्गा पूजा से पहले बिजली पानी सड़क जैसे जरूरी और बुनियादी चीजों की मरम्मत और सुचारू व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभी बारिश लगातार हो रही है अगर बारिश इसी तरह होती रही तो सड़कों के मरम्मत का कार्य पूरा होने में मुश्किल आएगी लेकिन अगर बारिश रूकती है तो उम्मीद है कि दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts