

पब्लिक न्यूज ब्यूरो दुर्गापुर:–दुर्गापुर के विद्यासागर एवेन्यू पर हिंदुस्तान स्टील कर्मचारी संघ कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा आतंक फैलाया गया।
सोमवार की सुबह कर्मचारी कार्यालय आये तो देखा कि कार्यालय की दो स्ट्रीट लाइटें कटी हुई हैं. शहीद वेदी पर जो लोहे की राड होती है उसे उपद्रवी लेकर भाग गए थे।
कार्यालय में इधर-उधर पार्टी के झंडे फैले हुए हैं। सीटू नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने इस तांडव को अंजाम दिया है.
दूसरी ओर, तृणमूल के पूर्व पार्षद राजीव घोष ने आरोपों से इनकार किया है.
सीटू की तरफ से कहा गया कि इसकी शिकायत दुर्गापुर थाने में की जायेगी. । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शहर के मध्य में सीपीएम के पार्टी कार्यालय “बिमल दासगुप्ता भवन” पर बमबारी और हमला किया गया था। उस घटना के बाद दुर्गापुर में पार्टी कार्यालय पर फिर से हमला किया गया जिससे प्रशासन की भुमिका पर सवाल खड़े हो गए

Leave a Reply