
पब्लिक न्यूज आसनसोल, :– पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली मे लाला और शाहरुख़ की गैंग अपना दबदबा बनाना चाहती है, जिसका प्रमाण उन्होंने गुरुवार सुबह झारखंड जमशेदपुर से आसनसोल अपने एक निजी कार्य से आए चार युवकों के साथ छिंतई कर दे दिया है, वहीं चारों युवक अपना पैसा वापस पाने के लिये गुरुवार को नियामतपुर पुलिस फाड़ी के सामने भूखे प्यासे बैठे दिखे, दिशा यौनपल्ली इलाके मे स्थित कुछ दुकानदारों और कुछ कार चालकों की अगर माने तो लाला और शाहरुख़ इलाके मे एक गैंग चलाते हैं, जिस गैंग के सदस्य नियामतपुर से लेकर सतईसा इलाके तक विभिन्न कंपनियों की स्कूटी और मोटरसाइकलों से झारखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों से आने -जाने वाली वहानो पर नजर रखने का काम करते हैं और वह चलती वाहन की ओवर टेकिंग कर दिशा यौनपल्ली मे कम उम्र और सुंदर लड़कियों के साथ कम खर्च मे मस्ती करवाने की बात कर अपने झांसे मे लेकर दिशा यौनपल्ली मे मौजूद कुछ पार्किंगों मे लाते हैं, जहाँ अपने ग्राहकों के वाहन पार्किंग करवाकर पार्किंग का गेट बंद कर देते हैं और फिर उनको अपने साथ एक रूम मे ले जाकर एक सोंची समझी साजिस के तहत उनको तो पहले शराब का सेवन करवाते हैं, जिसके बाद उनके किये लड़कियां बुलवाते हैं और फिर उनके नाम से लाखों रुपए का बिल काट देते हैं, पैसे नही देने पर वह उनके साथ बेरहमी से मारपीट भी करते हैं, साथ ही उनके मोबाईल फोन छीनकर जबरन उनके अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं, यहाँ तक की कुछ लोगों का यह भी कहना है की छिंतईबाज यह दलाल दिशा यौनपल्ली मस्ती करने आए ग्राहकों की पोल उनके परिजनों के सामने खोलने की बात कर उनको ब्लैक मेल कर भी पैसे लूटने का काम करते हैं, ऐसे मे 100% ग्राहकों मे से 1% ही ऐसे ग्राहक होते हैं जो न्याय के लिये थाने तक पहुँचते हैं, यही कारण है की दिशा यौनपल्ली मे छिंतई बाज दलालों के इस गिरोह का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता जा रहा है और यह दिशा यौनपल्ली पर धीरे -धीरे अब अपना दबदबा कायम करने मे कामयाब हो रहे हैं, वहीं इन छिंतईबाज दलालों के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो यह लोग उसके साथ मारपीट भी करते हैं, खबर यह भी है की दलालों का यह गिरोह दिशा यौनपल्ली मे अवैध रूप से शराब भी ऑने -पौने दामों मे खपाने का काम कर रहे हैं और दिशा यौनपल्ली मस्ती करने आने वाले ग्राहकों से दोगुने दाम पर शराब बेचते हैं, यहाँ तक की ग्राहकों को यह गिरोह चरस गांजा और अफीम जैसे नशे का सामान भी उपलब्ध करवाने का काम कर्ता है, हालांकि नियामतपुर पुलिस लगातार इन गिरोह के सदस्यों कों धर दबोचने के लिये गस्ती करती है, ग्राहक इस गिरोह का शिकार ना हो उसके लिये पुलिस माइकिंग कर उनको जागरूक करने का काम करती है, बावजूद उसके इस गिरोह के सदस्य पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर बाहरी राज्य से आने वाले ग्राहकों को बे रोकटोक अपना शिकार बना रहे हैं,










Leave a Reply