
मंथन पासवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा में संजय साहनी जो दिल्ली सें अपनी आई.आई.टी का पढ़ाई पूरा कर अब चौहान कोचिंग सेंटर में बच्चों को सिक्षा दे रहें,इसलिए पश्चिम बर्धवान जिला परिषद के सह कारी सभाधिपति विष्णु देव नोनिया ने फूल माला भेंट कर सम्मानित किया,इस दौरान कोचिंग के सभी बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर विष्णु देव नोनिया ने कहा मैं संजय जी को धन्यवाद देता हूं की वे दिल्ली से आईआईटी कर खासकाजोरा में आकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं, अगर कभी भी संजय जी को कोई सहयोग या सहायता चाहिए तो बे झिझक मेरे पास आकर मुझसे मिल सकते हैं.

Leave a Reply