







पब्लिक न्यूज आसनसोल :–दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी की तरफ से आज एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला शासक एस पोन्नाबलम से उनके कार्यालय में मुलाकात की इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए फोसबेकी के अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि आसनसोल के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज उन्होंने जिला शासक एस पोन्नाबलम से मुलाकात की सचिन राय ने कहा कि जो सबसे अहम मुद्दा था वह था आसनसोल शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या उन्होंने कहा कि आज जिला शासक के सामने गोधूलि से लोको मैदान तक फ्लाईओवर बनाने की मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने बर्नपुर एयरपोर्ट को चालू करने की भी मांग की फोसबेकी के प्रतिनिधि मंडल ने इस बात पर हैरानी जताई कि कुछ पेड़ों की वजह से उस एयरपोर्ट को चालू करने में समस्या आ रही है वहीं एक और मुद्दा जिस पर आज संगठन की तरफ से जिला शासक एस पोन्नाबलम के सामने प्रस्ताव रखा गया वह था जीटी रोड के किनारे एक मल्टी स्टोरिड पार्किंग प्लाजा बनाने की मांग सचिन राय ने कहा की बाजार के अंदर ट्रैफिक की समस्या काफी तीव्र हो गई है इससे छुटकारा पाने के लिए जीटी रोड के किनारे बस स्टैंड के निकट एक मल्टी स्टोरिड पार्किंग प्लाजा की सख्त जरूरत है। वही फोसबेकी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम वर्धमान जिले के साथ बांकुड़ा जिले को जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर एक ब्रिज बनाने की भी मांग की। वहीं उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड की मरम्मत की मांग की क्यंकि खराब सर्विस रोड की वजह से अक्सर हादसे हो रहे हैं। इस मौके पर यहां संगठन की तरफ से सचिव संदीप झुनझुनवाला आरपी खेतान पवन गुटगुटिया स्वपन चौधरी मनोज साहा सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे भी उपस्थित थे।









Leave a Reply