अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–शहर के बीएनआर मोड़ के पास सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से मानव बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने लाभजनक योजना जैसे लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री,रुपश्री आदि विभिन्न योजनाओं को लागू कर महिलाओं को सशक्त बनाने केलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो की महासचिव अनिता रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कन्याश्री की विश्व में प्रसिद्धि मिली वहीं लक्ष्मी भंडार योजना को देखकर दूसरे राज्य भी अपनाने लगे हैं।आरजी कर मामले को लेकर वे खुद दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सड़क पर उतरी। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में इसके लिए विधेयक पास करवाया। मौके पर पूर्व पार्षद कविता यादव, पार्षद आशा शर्मा, रीना मुखर्जी,गोपाल राय,श्रावणी मंडल, कहकशां रियाज,सीके रेशमा रामाकृष्णन सहित काफी संख्या में महिला तृणमूल कांग्रेस की सदस्या उपस्थित थीं।