
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांडी अंतर्गत जामबाद ओसीपी के करीब शुक्रवार की रात एक शव मिलने में इलाके में हड़कंप मच गया.शव मिलने की सूचना मिलने पर बनबहाल फांडी पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जब ओसीपी परिषर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो दिखा की मृतक पैदल जा रहा था जो अचानक से जमीन पर गिर पड़ा, शायद इसी कारण उसकी मौत हुई हो, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.





Leave a Reply