

पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली मे सुबह करीबन दस बजे चार युवकों के साथ छिंतई की घटना सामने आई है, छिंतई के शिकार हुए युवकों की अगर माने तो वह झारखंड जमशेदपुर मानपुर के रहने वाले हैं, चारों युवकों ने अपनी पहचान सचिन कुमार, समीर कुमार, प्रिंस कुमार और ओम सिंह के रूप मे दी है, उन्होने यह भी बताया है की वह जमशेदपुर से आसनसोल अपने किसी निजी कार्य से आए थे, गुरुवार सुबह सात बजे जब वह नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली से गुजर रहे थे तभी उनको एक स्कूटी पर सवार एक युवक ने उनके वाहन को ओवर टेकिंग कर रोका जिसके बाद युवक ने उनको उनकी वाहन का झारखंड नंबर देखकर रोका और उनसे डायरेक्ट कहा की क्या वो लोग जमशेदपुर से आए हैं, वाहन मे सवार युवक भी घबड़ा गए की स्कूटी सवार युवक कों यह कैसे पता की वह झारखंड के जमशेदपुर से आए हैं, वाहन मे सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवक से पूछा की उनको कैसे पता की वह जमशेदपुर से आए हैं, जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने कहा की जमशेदपुर मे उसके भी रिस्तेदार रहते हैं, स्कूटी सवार युवक ने चार पहिया वाहन मे सवार युवकों को अपने बातों के झांसे मे लेकर उनको खाने पिने की पेशकस की और यह कहा की वह उसके साथ अगर जाते हैं तो वह उनको फ्रेस होने के लिये जगह तो उपलब्ध करवाएगा ही साथ मे खाने पिने का अच्छा वेवस्था भी करवा देगा वो भी काफी सस्ते मे, जिसके बाद चार पहिया वाहन मे सवार युवक स्कूटी सवार युवक के साथ चले गए, स्कूटी सवार युवक ने चारों युवकों की चार पहिया वाहन को पहले तो पार्किंग मे लगवा दी, जिसके बाद अंदर से गेट लगाकर ताला जड़ दिया, उसके बाद चारों युवकों को एक रूम मे ले जाकर तीन बियर की बोतल, दो पानी का बोतल एक चिप्स और एक कुरकुरे का पैकेट दे दिया जिसके बाद चारों युवकों ने बियर पीना शुरू किया करीब एक घंटे के बाद जब उन्होंने बिल माँगा तो स्कूटी सवार युवक ने 70 हजार रुपए का बिल उनके हाँथो मे थमा दिया, जब चारों युवकों ने तीन बियर दो पानी का बोतल और दो चिप्स और कुरकुरे के पैकेट का क़ीमत आखिरकार 70 हजार कैसे हुआ यह पूछा तो स्कूटी सवार युवक ने फोन कर कुछ और युवकों को बुला लिया और फिर सभी युवक मिलकर झारखंड जमशेदपुर से आए चारों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर उनका मोबाईल लेकर उनके मोबाईल से 60 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते मे ट्रांसफर कर लिया, इसके अलावा युवकों के वाहन मे रखे करीब 60 हजार रुपए भी छिंतई कर ली और उनको भगा दिया, छिंतई के शिकार चारों युवकों की अगर माने तो वह न्याय के लिये नियामतपुर पुलिस फाड़ी आए हैं, यह आसा लेकर की उनके साथ छिंतई की गई एक लाख बीस हजार रुपए पुलिस वापस करवा दे उसी इंतजार मे वह थाने के बाहर भूखे प्यासे बैठे हैं, पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है, वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी वेस्ट संदीप कर्रा ने कहा की वह मामले को देख रहे हैं, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज भी होगा और दोषियों पर कार्रवाई भी की जायेगी, हम बताते चलें की दिशा यौनपल्ली मे दलाल चक्र ख़त्म करने के लिये कुलटी थाना की नियामतपुर पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है, दलालों को गिरफ्तार भी करती है, दिशा यौनपल्ली मे आने वाले ग्राहक दलालों का शिकार ना हों उसके लिये दिशा यौनपल्ली मे माईकिंग कर ग्राहकों कों जागरूक भी की जाती है, बावजूद उसके दलालों का गिरोह पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों से आने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते हैं और उनकी पिटाई तो करते ही हैं साथ मे उनसे लाखो रुपए की छिंतई भी करते हैं, ऐसे मे कई ग्राहक लोक लाज से थाने मे शिकायत करने नही जाते बहोत कम ही ऐसे ग्राहक होते हैं जो थाने मे छिंतईबाज दलालों के खिलाफ शिकायत करने पहुँचते हैं











Leave a Reply