

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– छठ पूजा के उपलक्ष पर आज आसनसोल नगर निगम की तरफ से पांच टैबलो रवाना किए गए आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय द्वारा इन टैबलों को रवाना किया गया इस मौके पर यहां डिप्टी मेयर वसीम उल हक सहित आसनसोल नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे इस संदर्भ में विधान उपाध्याय ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से पांच टैबलो रवाना किए गए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहतीं हैं कि धर्म सभी का व्यक्तिगत विषय हो सकता है लेकिन उत्सव में सभी शामिल हो सकते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर उत्सव पर टैबलो रवाना किए जाते हैं आज भी पांच टैबलो रवाना किए गए जो आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्ड में घूमेंगे।




