चेली डंगाल के बाद अब मोहिशीला मे कुत्ते को डंडे से मारकर कमर तोड़ा…

CCTV footage

पब्लिक न्यूज ब्यूरो/ आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत मोहिशीला के सन विव पार्क इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना का एक सिसिटीवी फुटेज भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस विडिओ मे यह साफ देखा जा सकता है की चार स्ट्रीट डॉग सड़क के किनारे इधर -उधर घूम रहे हैं, उसी बिच एक सक्स अपने हाँथो मे एक डंडा लेकर आता है और एक स्ट्रीट डॉग के कमर पर इतनी जोरदार तरीके से डंडे से मारता है की उस स्ट्रीट डॉग की कमर टूट जाती है और वह इधर -उधर गिरता -पड़ता अपनी जान बचाने की कोसिस करता है, हालांकि घटना के बाद वह स्ट्रीट डॉग बुरी तरह घायल है, वहीं वायरल विडिओ को देख आसनसोल के पशु प्रेमी लिपिका चक्रवर्ती, तारा नाग, देब राज कर्मकार और सोरिस गोराई घटना स्थल पर पहुँच स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से डंडे मारकर कमर तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है, जिसका नाम सुकांतो राय है, जो युवकों को कराटे और मार्शल आर्ट सिखाता है, वहीं पशु प्रेमियों ने आरोपी सुकांतो राय के खिलाफ आसनसोल साऊथ थाना मे एक लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी है और दोषी सुकांत राय के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, पशु प्रेमी लिपिका ने बताया की इससे पहले आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत चेली डंगाल इलाके मे भी एक व्यक्ति ने एक स्ट्रीट डॉग को डंडे से बेरहमी से पिट -पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके ऊपर भी उन्होने साऊथ पुलिस फाड़ी मे लिखित शिकायत की है, लिपिका ने यह दुख जताते हुए कहा की वह बेजुबानो के ऊपर अत्याचार करने वालों के खिलाफ शिकायत तो करती हैं पर पुलिस द्वारा समय पर उचित कार्रवाई नही होने के कारण कुछ बेज़ुबान मासूम कुत्तों पर अत्याचार करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ जाता है और वह इस तरह की घटना को बिना डर और बिना किसी भय के लगातार अंजाम दे रहे हैं, लिपिका ने कहा की उनके जैसे ऐसे कई पशु प्रेमी हैं जो आवारा पशुओं को खाना खिलाने से लेकर उनकी समय -समय पर स्वास्थ्य जाँच कर अगर वह बीमार हुए तो उनका इलाज करते हैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts