


पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: ईसीएल के काजोडा क्षेत्र के नबोजामबाद प्रोजेक्ट के जामबाद कोलियरी के सेवा निवृत कर्मी प्रभात तुरी पूर्व सर्फेस ट्रामर ने,ग्रेजुएट भुगतान की मांग पर कोलियरी पीट पर पति पत्नी बैठकर आंदोलन किया,इस दौरान कोलियरी का कामकाज घंटो ठप रहा,
ईस संबंध में प्रभात तुरी ने बताया की मैं 7 जुलाई 2024 को सेवा निवृत हुआ था,चार माह बीत जाने के बाद भी मेरा बकाया ग्रेच्युटी और भविष्य निधि का राशि भुगतान नही किया गया, ग्रेच्युटी के लिए मैं अपना घर प्रबंधन को हैंड ऑवर करने के लिए घर का चाभी देने गया तो, सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर चाभी लेने से मना कर दिया,जब तक चाभी हैंड ऑवर नही हो जाता है तब तक ग्रेच्युटी का बील नही बनेगा, ईस लिए यह आंदोलन करना पड रहा है, ईस आंदोलन का समर्थन सीटू और एटक, बीएमएस, इंटक ने भी किया,
इधर कोलियरी कार्मिक प्रबंधक रामजी त्रिपाठी का कहना है प्रभात तुरी के नाम से जो कंपनी का घर है उसका नंबर एन,एच,एस / 05/032 है,लेकिन जो घर का चाभी देना चाहता है वह उस घर का नही है, ईस लिए सिक्यूरिटी चाभी हैंड ऑवर नही लिया,कंपनी जो घर प्रभात तुरी के नाम से एलाटमेंट किया है,उसमें उसका बेटा रहता है, घटना के संबंध में कोलियरी एजेंट स्वरुप कुमार दे ने आंदोलन कर रहे प्रभात तुरी को दो दिन का समय मांगा है दो दिनों में घर हैंड ऑवर का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.



Leave a Reply