

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल शिल्पांचल के रेलपार इलाके के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पार्षद ,पूर्व मेयर परिषद, गुलाम सरवर के पार्थिक शरीर को दिया श्रद्धांजलि समाज सेवी कृष्ण प्रसाद। जुझारू नेता एवं एक विशाल व्यक्तित्व का आज निधन हुआ है। गुलाम सरवर जी के आकस्मिक निधन की खबर पाकर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्ण प्रसाद जी पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए दिवंगत वार्ड पार्षद के घर पहुंचे, वहां पहुंचकर पार्थिव शरीर के सुपुर्द ए खाक होने से पहले उन्होंने श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। और उनके मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।











Leave a Reply