

पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना अंतर्गत बराकर दामागोड़िया इलाके मे स्थित बिसीसीएल द्वारा आठ वर्ष पहले सुशांतो कापूड़ी और भोलानाथ गोराई नामक दो व्यक्तियों की करीब चार एकड़ जमीन कोयला उतखनन के लिये बिसीसीएल द्वारा जमीन आदिग्रहण किया गया था, जमीन के बदले कंपनी द्वारा दोनों व्यक्तियों को वादे और नियम के अनुसार मुवावजा और नौकरी भी देना था, पर कंपनी ने दोनों जमीं दाताओं को मुवावजा तो दिया पर नौकरी देने के नाम पर दोनों जमीं दाताओं को बहला फुसलाकर बार -बार कंपनी के दफ़्तर के पिछले आठ वर्षों से चक्कर पर चक्कर कटवाये, कंपनी द्वारा बुधवार को दोनों जमीं दाताओं को जोइनिंग लेटर देने की बात थी,


जिस बात पर दोनों जमीं दाता बराकर दामगोड़िया स्थित बिसीसीएल के जिएम ऑफिस पहुँचे थे, जहाँ जिएम शशि भूषण कुमार द्वारा जोइनिंग लेटर देने के लिये और डेढ़ महीना इंतजार करने की बात कही गई, जिस बात से खफा होकर नाराज दोनों जमीं दाताओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क्कर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुरे जिएम ऑफिस मे हड़कंप मच गई, घटना की खबर सुन मौके पर कुलटी थाना पहुँची और दोनों जमीं दाताओं को अपने कब्जे मे लिया और काफी समझा बुझाकर दोनों जमीं दाताओं को मौके से हटाया साथ ही दोनों जमीं दाताओं को यह आश्वासन भी ड़िया की बहोत जल्द उनकी समस्याओं का हल वह कंपनी के मैनेजमेंट से मिलकर कर देंगे जिस आश्वासन के बाद दोनों जमीं दाता शांत हुए।










Leave a Reply