

प्रकाश दास कुल्टी :–कुल्टी के बीजेपी नेता एवं समाजसेवी जिशान कुरैशी ने बताया कि कुल्टी के वॉर्ड नंबर 65 में है सालों पुरानी पानी टंकी की अवस्था हुई जर्जर ,इस्तमाल हुई बंद कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है बरसात में टूट टूट कर गिर रही 6 नंबर गेट स्थित मोहले के बीचों बीच है ये टंकी लेकिन पार्षद को लोग बोल रहे लेकिन उनको कोई फर्क नही पड़ रहा अगर कोई घटना घटा तो इसका जेमवार कोन होगा.? छोटे से स्थान में है टंकी जहा पे पीने का पानी वा बोरिंग है बच्चे भी नहाते है और महिला भी पानी भरने आती है नल पे नगर निगम रेप्रिंग नही करा सकती तो तोड़ के हटाएं लोगो का कहना है अगर कोई घटना घटी तो इसका जिमेदार कोन होगा लोगो का कहना है।

Leave a Reply