


पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना अंतगर्त उखड़ा आउट पोस्ट पुलिस ने काली पूजा के शुभ अवसर पर करीब 300 जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरण किया गया,इस दौरान पांडवेश्श्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,ए.सी.पी पिंटू साहा,सी.आई, बी, पिंटू मुखर्जी,जिला परिसद के सदस्य कृष्णा बनर्जी,उखड़ा आउट पोस्ट आई.सी मैइनुल हक़,उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले,उप प्रधान सरण सहगल,छोरा ग्राम पंचायत के प्रधान राम चरित्र पासवान,बहुला ग्राम पंचायत उप प्रधान बीर बहादुर सिंह तथा पूजा कमिटी कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे.





Leave a Reply