पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से चार श्रम कोड लागू किए गए हैं। इसका विरोध करते हुए बुधवार को कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन कर लेबर कमिश्नर ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता शाह आलम, प्रसेनजीत पुईतंडी के अलावा अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस कर्मियों ने केंद्र सरकार द्वारा 21 तारीख को चार श्रम कोड लागू करते हुए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था उसकी प्रति को जलाया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शाह आलम ने बताया कि कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए चार श्रम कोड का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बहुत सालों के संघर्ष के बाद उन्हें कई अधिकार प्राप्त हुए थे लेकिन केंद्र सरकार उन अधिकारों का हनन करने के लिए चार श्रम कोड लेकर आई है। इसके जरिए श्रमिकों को फिर से 12 घंटे काम करना पड़ेग। श्रमिकों के पास कोई अधिकार नहीं रहेंगे। मालिक पक्ष अगर चाहेगा तो एक बार में कई श्रमिकों को नौकरी से निकल सकता है। इन सब मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लेबर कमिश्नर ऑफिस को ज्ञापन सौंपा गया और केंद्र सरकार से मांग की गई कि तुरंत चार श्रम कोड निरस्त किया जाए।