कांग्रेस की तरफ से आज मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की गई और टेंडर को लेकर उन्हें ज्ञापन सोपा गया।

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– कांग्रेस की तरफ से आज मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की गई और टेंडर को लेकर उन्हें ज्ञापन सोपा गया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा कि पार्किंग को लेकर विभिन्न शिकायतें आ रही है जब कांग्रेस ने इस बात की पड़ताल की छुपाया गया कि सिर्फ दो पार्किंग चलने वाले लोगों ने ही नगर निगम में नियम के अनुसार पैसा जमा किया है अन्य पार्किंग का टेंडर की में याद खत्म हो चुकी है इसके बावजूद भी वह पार्किंग चला रहे हैं जिससे आसनसोल नगर निगम में पैसा जमा नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि इससे पहले जब इस तरह की घटना हुई थी तब नगर निगम द्वारा पार्किंग को अपने नियंत्रण में ले लिया गया था लेकिन अब देखा जा रहा है की पार्किंग चलने वाले टेंडर की मियाद समाप्त हो जाने के बाद भी पार्किंग चला रहे हैं और नगर निगम को चूना लगाया जा रहा है इसी को लेकर आज उन्होंने मेयर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सोपा वही कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहां की अजमेर विधान उपाध्याय के सामने इस तरह की गड़बड़ी हो रही है लेकिन नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है टेंडर खत्म हो जाने के बाद भी पार्किंग चलने वाले धड़ल्ले से पार्किंग चला रहे हैं वह लोगों से पैसे ले रहे हैं लेकिन वह पैसा नगर निगम में जमा नहीं किया जा रहा है जिस वजह से आसनसोल नगर निगम को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो जानकारी मिली है उससे यह पता चलता है कि सिर्फ दो पार्किंग को छोड़कर बाकी किसी भी पार्किंग का पैसा नगर निगम में जमा नहीं हो रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts