पब्लिक न्यूज आसनसोल:– ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के घुषिक कोलियरी में आज विभिन्न श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से गुलरी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया इनका कहना है कि मार्च महीने में इनको जो पेमेंट मिला है वह बहुत कम है इस बारे में जबहमने जैक के चेयरमैन बादल मिश्रा से बात की तुमने कहा कि मार्च के महीने में इस कोलियरी में काम करने वाले मजदूरों को फरवरी का वेतन मिला था लेकिन देखा जा रहा है कि हर एक मजदूर के वेतन से तकरीबन 50 से ₹60000 काट लिए गए हैं जहां एक-एक मजदूर को तकरीबन ₹100000 के आसपास वेतन मिलना चाहिए था वहां पर किसी मजदूर को ₹2000 तो किसी को 5000 तो किसी को ₹10000 मिले है‌‌। यह पैसा हाउस रेंट अलाउंस बंद करने की वजह से काटा है जबकि जो मजदूर करियर के आवास में रहते हैं वह नों स्टैंडर्ड आवाज है वह टाली के घर हैं और उनमें शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है इसके बावजूद हाउस रेंट अलाउंस के नाम पर पैसा काट लिया गया है और जिस मजदूर को तकरीबन ₹100000 के आसपास से वेतन मिलना चाहिए था उसे बेहद कम वेतन मिला है इसी के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इनका साफ कहना है कि जब तक मजदूरों का कटा हुआ पैसा वापस नहीं दिया जाता है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा वही इस बारे में जब हमने कोलियरी के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह उच्च अधिकारियों का फैसला है इसमें स्थानीय स्तर पर उनकी कोई भूमिका नहीं है