ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) का दायित्व  गिरीश गोपीनाथन नायर ने लिया है। गिरीश गोपीनाथन नायर ने सांकतोड़िया स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुख्यालय में निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभाल लिया है।

पब्लिक न्यूज आसनसोल : ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) का दायित्व  गिरीश गोपीनाथन नायर ने लिया है। गिरीश गोपीनाथन नायर ने सांकतोड़िया स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुख्यालय में निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभाल लिया है। इस नियुक्ति से पहले, वे कोलकाता में कोल इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (अनुबंध प्रबंधन प्रकोष्ठ) के रूप में कार्यरत थे।
कोयला खनन उद्योग में 34 वर्षों से अधिक के अनुभव और भूमिगत और ओपनकास्ट खनन दोनों में मजबूत पृष्ठभूमि के साथ, श्री नायर कोयला खनन उद्योग में एक प्रतिष्ठित पेशेवर हैं। उनके पास आईआईटी-आईएसएम, धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में डिग्री है और उन्होंने 1997 में प्रथम श्रेणी खान प्रबंधक का योग्यता प्रमाणपत्र अर्जित किया। उन्होंने 1990 में कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल में अपना करियर शुरू किया और वर्षों से सहायक कंपनी बीसीसीएल में विभिन्न प्रमुख पदों पर भी रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts