

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–:पी,आर,सी, सीपीआई एम एल की ओर से नक्सल नेता व (इफ्टू) श्रमिक संगठन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय सुनिल पाल का 15 वां मृत्यु वार्षिकी पर जुलूस निकाली गई, जुलूस केंदा फांडी मैदान से शुरु होकर खासकेंदा होते हुए हरिपुर प्राइमरी स्कूल प्रांगण में पहुंच कर सभा का आयोजन कर संपन्न हुआ, हरिपुर सभा स्थल पर पूर्व महासचिव सुनिल पाल के फोटो पर श्रध्दांजलि अर्पित किया,साथ हीं अन्य शहीदों को भी श्रध्दांजलि दी गई,







इस अवसर कन्हैया बरनवाल इफ्टू का महासचिव, एवं महासचिव अजय कुमार, बंगाल पार्टी के अध्यक्ष संजीत अधिकारी, सर्वहारा जनमोर्चा मुकेश असीम,बिहार पार्टी राधेश्याम, दिल्ली से सिध्दांत, मजदूर क्रांति परिषद के सचिवमंडलि सदस्य आवाश मुंशी, सीपीआई (एमएल)रेड स्टार -शंकर,मास लाइन भोलानाथ सीट,अंशोक बैठा,इंकलाबी मजदूर क्रांति के शयामवीर, मंथन पत्रिका के संपादक राजेंद्र प्रसाद सिंह, सी,सी,एस,एस सागर,एल,जे,एम,यू के सोमेंदू गांगुली,सी,पी,आई,एमएल न्यू डेमोक्रेसी नेता क्रीर्तन कटाल और मजदूर सहायता समिति के भारत आदि उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता को श्रध्दांजलि दिया.








Leave a Reply