
पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता जमुरिया:– इंडिया पावर की तरफ से आज जमुरिया के 8 नंबर वार्ड इलाके में इंस्टॉल का हेल्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया यहां पर कोलकाता से आए डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की इनमें ऑर्थोपेडिक गायनेकोलॉजी चाइल्ड स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टर थे इसके अलावा यहां पर लोगों की ईसीजी हुई और अन्य तमाम तरह के जांच हुई इंडिया पावर की तरफ से मिलन मुखर्जी ने कहा कि इंडिया पावर की तरफ से हर साल इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है ।



पिछड़े इलाकों में इस तरह से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते हैं जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य के संबंधी जानकारी मिले और उन्हें वह सेवा मिल सके उन्होंने कहा कि इस शिविर को करने में स्थानीय पार्षद सुब्रत अधिकारी ने काफी सहयोग किया। इस शिविर में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बावड़ी के अलावा तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे

Leave a Reply