
पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि :– आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आज गुड्स ट्रेन के गार्डों ने स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि रेलवे मंत्रालय द्वारा 24 जनवरी को जो आदेश पारित किया गया है वह रेलवे के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि रेलवे के उस आदेश के जरिए अब गुड्स ट्रेनों के गार्डों को ट्रेन के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालनी होगी। प्रदर्शन कर रहे गार्ड का कहना है कि नियमों के हिसाब से वह सुपरवाइजर रैंक का कर्मी हैं लेकिन जिस तरह से उन्हें ही डिपो से लेकर गाड़ी तक अपने सामन को खुद ले जाना होगा वह कहीं न कहीं उनकी पद मर्यादा को कम करता है। इतना ही नहीं उन्हें की सहायता भी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। इसका मतलब उन्हें ही एक पोर्टर का भी काम करना होगा। इसके खिलाफ आज गुड्स ट्रेन के गार्ड प्रदर्शन पर हैं।












Leave a Reply