
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल में टोटो के परिचालन को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी आरटीओ दफ्तर के अधिकारी एसडीओ पुलिस प्रशासन की तरफ से अधिकारी उपस्थित थे बैठक में आसनसोल इलाके में टोटो के परिचालन को लेकर बातचीत हुई और उनके लिए रूट सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज टोटो के परिचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी आरटीओ के अधिकारी पुलिस प्रशासन एसडीओ उपस्थित थे यहां पर कुछ दिन पहले परिवहन दफ्तर द्वारा नगर निगम को टोटो के बारे में जानकारी मांगते हुए जो पत्र भेजा गया था उसको लेकर चर्चा हुई और आसनसोल इलाके में टोटो के रूट पर भी चर्चा हुई उन्होंने कहा कि फिलहाल आज की जो बैठक हुई उसमें आसनसोल को लेकर चर्चा हुई रानीगंज जमुरिया और कुल्टी को लेकर अगली बैठक में चर्चा होगी और बहुत जल्द वहां से भी टोटो के बारे में सभी जानकारी आ जाएगी उसके बाद वहां पर भी रुट को लेकर चर्चा होगी। मेयर ने कहा कि आसनसोल इलाके में कितने टोटो हैं उसकी संख्या के बारे में पत्र में जानकारी मांगी गई थी किस रूट पर टोटो चलते हैं इसके बारे में भी जानकारी मांगी गई थी उन्होंने कहा कि आज की बैठक में यह निष्कर्ष निकला की नाबालिग को टोटो चलाने नहीं दिया जाएगा नियम के मुताबिक सब कुछ करना होगा और बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी उन्होंने कहा कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी किसी भी नाबालिग के लिए टोटो चलाना संभव नहीं रहेगा क्योंकि तब लाइसेंस की आवश्यकता रहेगी और इसके साथ ही कोशिश की जा रही है कि टोटो का रूट निर्धारित किया जाए और हटन रोड जीटी रोड और एसबी गोरई रोड को टोटो मुक्त किया जा सके






Leave a Reply