
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि/ प्रकाश दास आसनसोल:– आसनसोल बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी गईअंतिम विदाई। हमारे देश में सेना के बीएसएफ जवान रवि माझी जो आसनसोल शिल्पांचल के डामरा कोलियरी पोस्ट काली पहाड़ी के निवासी जिनका दिनांक 31 जनवरी 2025 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दरमियान निधन हो गया जिसके कारण पूरे शिल्पांचल में एक शोक की लहर फैल गई, जब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए आसनसोल कल्ला बाईपास मोड़ के शमशान में लाया गया तो पूरे इलाकों से हुजूम उनके अंतिम दर्शनाथ के लिए पहुंचा उसके साथ उन श्रद्धांजलि देने वालों में आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद जी पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रमुख रूप से उपस्थित थे,
तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तब इलाके के सभी लोगों के साथ कृष्ण प्रसाद जी विशेष रुप से भावुक हो गए उन्होंने सलामी देते हुए जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं शोकाकुल परिवार के लोगों को कहा कि आने वाले दिनों में हर संभव मदद करने का प्रयास उनके तरफ से किया जाएगा।भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने भी श्रद्धांजलि दी और स्वजनों को सांत्वना दी।











Leave a Reply