पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत दारुका धर्मशाला में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन तथा 44 नंबर वार्ड के पार्षद अमरनाथ चैटर्जी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर यहां 44 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर यहां 125 जरूरतमंद लोगों को कम्बल दिया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 13 सालों में जो विकास किया गया है जो जो जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा चाहे स्वास्थ्य साथी हो या लक्ष्मी भंडार या फिर कन्याश्री रूपश्री जैसे 80 के आसपास जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 125 लोगों को कम्बल दिया गया।