पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर के बाईपास के किनारे स्वरूपानंद श्री श्री परमहंस देव जी की मंदिर का उद्घाटन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक 30 नंबर वार्ड पार्षद गोपा हालदार सुब्रता बिस्वास मुन्ना मन्ना सुनीता धीवर अन्नदा मुखर्जी कृष्णा मुखर्जी कोड़ी चौधरी के अलावा इस क्षेत्र के तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे इस मौके पर वसीम उल हक ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद या अन्य कोई प्रार्थना स्थल या धार्मिक स्थान वहां जाकर एक अलौकिक शांति मिलती है दिल को राहत मिलती है मन प्रफुल्लित हो जाता है इसलिए इस तरह के प्रार्थना स्थल और धर्मस्थलों का निर्माण अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि इस मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण किया गया है और यहां आकर मन को बहुत शांति मिलेगी।