

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल नगर निगम के सीतारामपुर इलाके में नियामतपुर सार्वजनिन छठ पूजा समिति के सदस्यों के अनुरोध पर आसानसोल नगर निगम द्वारा छठ घाट का निर्माण किया गया वहां पर लाइट की भी व्यवस्था की गई आज मेयर विधान उपाध्याय द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सीतारामपुर में छठ घाट का निर्माण किया गया आसनसोल नगर निगम द्वारा 9 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण किया गया और 3 लाख की लागत से लाइट का इंतजाम किया गया वहां पर 25000 के करीब श्रद्धालु आते हैं जिनके लिए इस घाट के हो जाने से काफी सुविधा होगी




