

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल अमित गुप्ता:– आसनसोल नगर निगम की तरफ से निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है चाहे वह रास्ते हो या स्ट्रीट लाइट या निकासी व्यवस्था आसनसोल नगर निगम की तरफ से इन सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में आज हटन और रोड इलाके में बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने एक ड्रेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया यह बड़ा ड्रेन होगा जो बस्तीन बाजार में ड्रेन के साथ में आकर मिलेगा इस बारे में जब हमने बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी तथा एमएमआईसी गुरदास चटर्जी से बात की तो दोनों ने ही कहा कि इससे उम्मीद है कि हटन रोड में जलजमाव से राहत मिलेगी। इस कार्य की लागत 72 लाख रुपए होगी।










Leave a Reply