


पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम आज 152 स्वयंभर गोष्ठी की महिलाओं को व्यापार के लिए चेक मजाक किया है हर एक महिला 40000 रुपए के चेक दिए गए इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री यह चाहती है कि राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसलिए आज 152 महिलाओं को 40 हजार रुपए करके चेक प्रदान किए गए यह महिलाएं छोटे-छोटे व्यापार करती है और विभिन्न चीजों का निर्माण करती है उनके इस व्यापार में सहयोग करने के लिए उन्हें यह धनराशि बेहद कम ब्याज पर उपलब्ध कराई गई ताकि को अपने व्यापार को खड़ा कर सके उन्होंने बताया कि जब यह महिलाएं लोन किए रकम चुका देगी तब आपके महिलाओं को दिए लोन दिया जाएगा इससे महिला सशक्तिकरण में सहयोग मिलेगा












Leave a Reply