


पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से कल रात मां घागर बुड़ी मंदिर के पास धनबाद के गोविंदपुर के सिंदरी साइडिंग से कोयला से भरे एक ट्रक को रोका गया जब हमने इस बारे में ट्रक के ड्राइवर शांतिमय पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि ट्रक में कोयला लदा हुआ है। ट्रक के सभी कागजात सही है जीएसटी वगैरह के कागज भी उनके पास है लेकिन चालान को लेकर समस्या उत्पन्न हुई है जिस वजह से पुलिस ने कल रात ट्रक को रोक लिया आज सुबह आसनसोल साउथ थाने के सामने ट्रक को खड़ा करके रखा गया था और आज भी ट्रक को छोड़ा नहीं गया है। यह ट्रक धनबाद से कोयला लेकर वर्धमान के किसी कारखाने में जा रही थी हालांकि ट्रक ड्राइवर यह नहीं बता पाए कि वह वर्धमान में किस कारखाने में कोयले की आपूर्ति करने के लिए जा रहे थे उन्होंने कहा कि ट्रक में तय सीमा से कम मात्रा में कोयला भरा हुआ है लेकिन चालान में कुछ गड़बड़ी की वजह से पुलिस ने उन्हें रोक लिया है










Leave a Reply