
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए आज आसनसोल के भगत पाड़ा इलाके में स्थित अमन संघ क्लब की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां पर तकरीबन 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया यहां पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास मुख्य रूप से उपस्थित थे उन्होंने यहां पर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की उन्होंने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया इस मौके पर पार्षद ज्योति कर्मकार सहित अमन संघ क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में मानस दास ने कहा कि जिस तरह से अमन संघ के कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और जिस तरह से यहां के क्लब सदस्यों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उसके जितनी तारीफ की जाए कम है वही इस क्षेत्र के निवासी और पेशे से शिक्षक भगवंत शर्मा ने कहा कि वह बहुत खुश है कि यहां के नौजवान रक्तदान जैसे महान कार्य से जुड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि आज यहां पर 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया और क्लब के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।









