
पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो /अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल मुर्गाशोल अन्तर्गत आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में निगम की तरफ़ से एवं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से प्रॉपर्टी टैक्स शिविर लगाया गया। मौके पर आसनसोल शहर के व्यापारियों और आम लोगों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया गया। नगर निगम की तरफ से लोगों को 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने बताया कि आसनसोल नगर निगम एवं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहायता से चेंबर भवन में प्रॉपर्टी टैक्स लेने का शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके द्वारा लोगों को अपना टैक्स जमा करने में सहूलियत मिली है ओर उनको 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह की शिविर एक ही दिन के लिए लगाया गया है। इसके बाद इस तरह का शिविर नियामतपुर जामुरिया, बराकर, रानीगंज में भी लगाया जाएगा। ताकि वहां का भी व्यापारी वर्ग एवं आम लोगों को सुविधा मिल पाए इसकी । उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम इस कैंप को लगाने का उद्देश्य यह है कि लोगों का जो प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है या जो लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना चाहते हैं उनको यह मौका मिले और उन्हें 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। इस कैम्प के माध्यम से नगर निगम को 672016 रूपए की अदायगी हुईं । चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा यह एक अच्छी शुरुआत थी । आने वाले दिनों में इस तरह के और भी शिविर लगायें जायेंगें। शिविर में अध्यक्ष ओम प्रकाश बागड़िया , अशोक अग्रवाल, रितिक घटक, अमर प्रसाद, सुदीप पंसारी, अनिरुद्ध राय, तापस राय चौधरी, अशोक मित्रा, उपस्थित थे।
