
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल गैलेक्सी मॉल के एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) संजय चटर्जी अब नहीं रहे इस दुनिया में। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुन के लोगों में शोक की मोहाल। ये खबर से मॉल के कर्मचारियों से लेकर उनके घनिष्ठ दोस्तों तक शोक की छाया छा गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द के दौरान ही वह अचानक गिर पड़े घर में । तभी आनन-फानन में उन्हें आसनसोल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाचार फैलते ही सहकर्मी, मित्र और परिजनों और परिचितों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि संजय चट्टोपाध्याय 2015 से आसनसोल गैलेक्सी मॉल में जनरल मैनेजर (GM) पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बाद में 2023 में उन्हें पदोन्नति देकर एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। कोलकाता निवासी संजय चट्टोपाध्याय अपने कम में कौशल और सौहार्द्र के लिए सभी के बीच प्रिय थे। आज उनकी कमी सभी को खले गी।










Leave a Reply