

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल: – आसनसोल क्लब में तख्ता पलट, अमरजीत सिंह भरारा अध्यक्ष,शोभन नारायण बसु सचिव का चुनाव जीते । आसनसोल क्लब में अध्यक्ष पद का चुनाव अमरजीत सिंह भरारा ने 39 वोटो से जीत लिया है उन्हें 347 वोट मिले थे वहीं सोमनाथ बिस्वाल को 308 वोट प्राप्त हुए। शोभन नारायण बसु एक बार फिर से सचिव का चुनाव जीते हैं उन्हें 479 और उनके प्रतिद्वंदी लखेश्वर पांडे को 176 वोट प्राप्त हुए है । वही मुरारी अग्रवाल कोषाध्यक्ष तथा मनीष बगड़िया उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।



इसके पहले राउंड मेंअध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर सचिव में शोभन को भारी बढ़त। आसनसोल क्लब चुनाव काफी गहमा गहमी और तनाव के बीच संपन्न हुआ अब मतगणना का दौर खत्म हुआ है। अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल और अमरजीत सिंह भरारा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल है। पहले राउंड में सोमनाथ बिस्वाल 15 वोट से पीछे चल रहे थे । वही सचिव पद पर शोभन नारायण बसु को पहले राउंड में भारी बढ़त मिली हुई थी । वह 124 वोटो से आगे थे । पूरे वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद सोमनाथ बिस्वाल का पैनल को हराकर अमरजीत सिंह भराड़ा अपने सचिव कोषाध्यक्ष के साथ पूरे पैनल को जीत दिलाई । मतगणना खत्म होने के बाद अध्यक्ष अमरजीत को एवं सचिव शोभन नारायण बसु को इलेक्शन कमीशन के तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान कर जीत की घोषणा की गई अब यह लोग 2 साल के लिए क्लब परिचालन करेंगे उनकी पूरी पैनल।


Leave a Reply