



पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल के सांसद क्षेत्र मेंसंसद शत्रुघ्न सिन्हा आज आसनसोल के मक्का अपार्टमेंट में इफ्तार करने पहुंचे उन्होंने मक्का अपार्टमेंट के मालिक अत्ताउल्लाह खान और उनके परिवार के साथ यहां पर इफ्तार किया इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह हर साल आसनसोल में अपने इफ्तारी की शुरुआत मक्का अपार्टमेंट में अत्ताउल्लाह खान के परिवार के साथ ईफ्तारी करके करते हैं सांसद ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगता है उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है ईद आने वाली है और वह ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि यह सब के जीवन में खुशियां लेकर आए उन्होंने कहा कि आसनसोल को सिटी आफ ब्रदरहुड कहा जाता है और पूरे देश को आसनसोल से सीखने की जरूरत है। अत्ताउल्लाह खान ने कहा की आसनसोल के सांसद श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी हर साल मेरे बुलावे पर इफ्तार पार्टी में आते हैं और इस पार्टी को चार चांद लगा देते हैं उनकी यह अंदाज हमें बेहद पसंद है क्योंकि एक ही बुलावे पर वह हमारे इफ्तार पार्टी कई शान और शौकत बढ़ाने के लिए पहुंच जाते हैं उनकी तरह हाई प्रोफाइल सांसद काम ही ऐसे होंगे जो एक बार फोन करने से या फिर कहने से तुरंत इस तरह कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए पहुंचते हैं मैं उनका शुक्रगुजार करता हूं इस कार्यक्रम में आने के लिए।










Leave a Reply