आसनसोल के तलपोखरिया इलाके में दुर्गा तालाब नाम से एक तलाव है जहां पर लंबे समय से विभिन्न पूजा कमिटी की तरफ से मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है।

पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो आसनसोल:–आसनसोल के तलपोखरिया इलाके में दुर्गा तालाब नाम से एक तलाव है जहां पर लंबे समय से विभिन्न पूजा कमिटी की तरफ से मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। लिए लेकिन हाल ही में इस तालाब की हालत इतनी खराब हो गई है कि गणेश पूजा आयोजक जब तालाब में मूर्ति का विसर्जन करने गए तो तालाब की गंदगी देखकर वह बिना विसर्जन किए हो लौट आए। इस बारे जब हमने स्थानीय कुछ लोगों से बात की उन्होंने कहा कि पहले इसी तालाब में मूर्ति विसर्जन होता था लेकिन अब तालाब की गंदगी देखकर पूजा आयोजक यहां अब मूर्ति विसर्जन नही करना चाहते । इसे लेकर जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम को तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है।

निगम के सफाई कर्मचारी लगातार विभिन्न इलाकों में तालाबों की साफ सफाई करते हैं लेकिन इस मामले में आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की वह तालाबों में गंदगी न फेंके । मेयर ने बताया कि निगम की तरफ से लगातार लोगों को शहर को साफ सुथरा रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं इस बारे मे जब हमने एमएमआइसी गुरुदास चैटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा आज की एमएमआईसी बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर को साफ सुथरा रखने के प्रति विशेष प्रस्तुति ली जा रही है। साथ ही लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस साल पंचांग के अनुसार मां का आगमन सुबह तीन बजे होगा इसलिए घाटों के पास लाइट की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धगालुओं को कोई तकलीफ न हो। वहीं तालपोखरिया इलाके ने दुर्गा तालाब की साफ सफाई नहीं होने से गणेश प्रतिमा का विसर्जन नही होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उस पूजा के आयोजकों ने निगम को इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वह कहां विसर्जन करेंगे इसलिए उस तालाब की सफाई नहीं हो सकी । उन्होंने बताया कि निगम द्वारा उन सभी तालाबों की सफाई की जा रही है जहां के बारे में पता था कि वहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन होना है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts