
अमित कुमार गुप्ता आसनसोल । आसनसोल के काली पहाड़ी डाबलिया निवासी मानिक बाउरी के पुत्र नयन बाउरी कक्षा 9 के छात्र है। जो 7 तारीक की सुबह घर से निकला था ट्यूशन टीचर के पास पढ़ने के लिए। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। काफी समय बीत ने के बाद परिवार के लोग उसका पता के लिया दोर दुप करना सुरू किया । परिवार वाले शनिवार दिनभर ट्यूशन शिक्षक के घर, बाजार,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रिश्तेदार सभी जगहों पर खोजने की उसके बाद भी नहीं मिलने उसका सुराग । उसके बाद परिवार वाले रविवार आसनसोल दक्षिण थाना में मिसिंग डायरी की गई। पुलिस ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द किशोर को खोजा लिया जायेगा।और अपलोगों उसका शॉप दिया जाए गा। आप लोगों को भी सहायता करनी होगी उसकी पूरी जानकारी देनी होगी उसकी दिनचर्या की क्या स्थिति है किस तरीका के लोगों से उसका बैठना उठाना है और बातचीत है कौन-कौन लोग उनको क्षति पहुंचा सकते हैं इन सारे विषय की जानकारी जुड़ रही है पुलिस अभी

Leave a Reply